बिक्रमगंज(रोहतास)। बिक्रमगंज शहर के इंटर कॉलेज खेल स्टेडियम में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग । जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक चंदेश्वर भारती 'अजेय' ने कहा कि शहर के इंटर कॉलेज खेल स्टेडियम में उक्त विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम के बच्चों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्साह पूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में हिंदी माध्यम की ओर से कप्तान सचिन कुमार एवं अंग्रेजी माध्यम की ओर से कप्तान राजीव रंजन ने अपने टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायरिंग का दायित्व शिवम और स्कोरर का दायित्व धीरेंद्र कुमार सिंह एवं मनेंद्र कुमार ने संभाला निदेशक ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में 12-12 ओवर का खेल होगा। तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने कबड्डी, बैडमिंटन, रस्सी दौड़, पेंटिंग, क्राफ्ट सहित अन्य खेलों अपनी अपनी कला कौशल को दिखाया। मौके पर अतिथि के तौर पर सर्वोदय ज्ञान निकेतन के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव संग्राम कांत, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य निर्मल कुमार छायाकार सह पत्रकार कौशलेश पांडेय, वरीय शिक्षक प्रहलाद तिवारी, सन्नी कुमार, संतोष कुमार एवं छात्र- छात्राओं में प्रशांत राज अभिजीत भरत, अभिनव, सुजीत, शिखा, गुड़िया सुप्रिया, अंशिका, माधुरी, माही, सुजाता साक्षी नंदिनी अंजली आसार्या जया छोटी चांदनी कृति प्रकृति खुशबू, परी, सोनाली, मिताशा सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे।