अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन लेते पंचायत सचिव
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत के उप मुखिया पर विश्वास लगाने को लेकर वार्ड सदस्यों ने एक लिखित आवेदन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भलुई पंचायत के 10 वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पंचायत के सचिव नरेश राय को दिया है। अविश्वास प्रस्ताव की खबर के बाद पंचायत के राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत के उप मुखिया अनीता देवी पति दिनेश महतो के विरुद्ध 12 वार्ड सदस्यों में से 10 वार्ड सदस्यों क्रमशः प्रकाश चंद्र पप्पू, अजय कुशवाहा,अर्जुन राम, प्रभु शाह, प्रमिला देवी,सुलेखा सुमन, अवधेश राय, प्रमोद राम, शीला देवी और मिथलेश साह आवेदन में हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव की मांग करते हुए जल्द से जल्द उप मुखिया का चुनाव कराने की मांग की है। इस अवसर पर कई लोग मौजदू रहे। सिटी रिपोर्टर |राजापाकर दैनिक हाजीपुर 31-12-2023