सेमरी पुल के पास बुधवार शाम करीब 7:30 बजे स्कॉर्पियो पलटने से मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीकला के मुखिया उमेश पासवान सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। बताया जाता है कि मुखिया सहित लगभग नौ लोग अपने गांव से दिनारा के तरफ कहीं जा रहे थे कि रास्ते में सेमरी पुल के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो गहरी सैफन में पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो का गेट नहीं खुलने के कारण मुखिया, वार्ड सदस्य महेश पाल एवं विपिन गिरि (सभी बीसीकला) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मदन, रवि पासवान, चंदन पासवान दोनों ग्राम कोरिया, बाबू धन साह बीसीकला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद आलम ने बताया कि घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में चल रहा है। चंदन पासवान और बीसीकला के बाबूधन कुमार को रेफर किया गया है।