प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर व दारानगर पंचायत सरकार भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिकारियो ने बताया योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आवास योजना, उज्वला योजना, आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पेंशन योजना आदि केंद्र व राज्य सरकार के सभी योजनाओं पर फोकस किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहनाज जबीन ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनायें चलायी जा रहा है, उसे विस्तारपूर्वक बताया गया। जो लाभ से वंचित हैं, वो सभी इस योजनाओं का लाभ लें। सरकार का उद्देश्य है केंद्र से जो योजना मिल रही है। वह जन-जन तक पहुंचे। एलईडी के माध्यम से जनता के बीच योजनाओं को दिखाया भी गया। मौके पर बीईओ सच्चिदानंद साह, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मुखिया रामप्रवेश पासवान, कौशल्या देवी, रामप्रवेश पासवान ददन राम, शशि शेखर, दीनबन्धु पाठक, हरिशंकर मिश्रा, ऋषिकांत दुबे, रणधीर कुशवाहा, संजय गुप्ता, अनुपम कुमार, रोहित चन्द्रवंशी, पंकज चौधरी, गुलबहार खान, ज्वाला गुप्ता, बबलु पांडे, कृष्णा मेहता, उदय मेहता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।