‘हिट एंड रन’ मामलों के लिए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सख्त जेल और जुर्माना प्रावधानों के खिलाफ ट्रक व बस चालकों ने राज्यभर में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वाहन न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों के नहीं चलने से दूसरे दिन मंगलवार को आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ट्रकों के नहीं चलने से जरूरी सामान की आवाजाही बंद हो गयी है